उम्र महज 11 साल, लेकिन गांधी जी की एक आवाज पर आजादी के आंदोलन में कूद पड़ा था ये वीर सिपाही..जानिए क्या है कहानी

उम्र महज 11 साल, लेकिन गांधी जी की एक आवाज पर आजादी के आंदोलन में कूद पड़ा था ये वीर सिपाही..जानिए क्या है कहानी

10/2/2025, 8:37:39 AM

अमेठी: भारत आज बापू महात्मा गांधी की 156 वी जयंती मना रहा है. गांधी आंदोलन में सहभागी बनने वाले कई वीर सपूतों ने गांधी आन्दोलन में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. अमेठी में ऐसे कई वीर सपूत हैं जिन्होंने सिर्फ गांधी जी की आवाज सुनकर उनके विचारों से प्रेरित होकर अपनी सुख-सुविधा, घर-परिवार तक छोड़ दिया और गांधी आन्दोलन के सहभागी बनें आज की कहानी उन वीर सपूतों पर है.