CG News: रायपुर में कल संघ प्रचारक राम माधव का व्याख्यान, साहित्य अकादमी और यंग थिंकर्स फाउंडेशन का आयोजन | CG News: Lecture by Sangh Pracharak Ram Madhav in Raipur tomorrow, organised by Sahitya Academy and Young Thinkers Foundation

CG News: रायपुर में कल संघ प्रचारक राम माधव का व्याख्यान, साहित्य अकादमी और यंग थिंकर्स फाउंडेशन का आयोजन | CG News: Lecture by Sangh Pracharak Ram Madhav in Raipur tomorrow, organised by Sahitya Academy and Young Thinkers Foundation

10/2/2025, 8:27:57 AM

CG News: रायपुर। साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद एवं छत्तीसगढ़ यंग थिंकर्स फाउंडेशन के द्वारा 3 अक्टूबर, शुक्रवार को सायं 4 बजे संघ प्रचारक, चिंतक एवं लेखक राम माधव (पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा) की नवीन पुस्तक "द न्यू वर्ल्ड: 21स्ट सेंचुरी ग्लोबल ऑर्डर एंड इंडिया" पर एक परिचर्चा का आयोजन रायपुर में होना निश्चित हुआ है। यह कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित नवीन विश्राम भवन के कन्वेंशन हॉल में संपन्न होगा। कार्यक्रम में डॉ राम माधव मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अध्यक्षता करेंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि होंगे उप मुख्यमंत्री अरुण साव। परिचर्चा में हिस्सा लेने भारत के आर्थिक सलाहकार परिषद के सलाहकार अपूर्व मिश्र विशेष वक्ता के तौर पर आ रहे हैं। राम माधव अपनी पुस्तक में वर्तमान के वैश्विक परिदृश्य की गहरी समीक्षा प्रस्तुत की है जैसे पश्चिमी लिबरल विश्व व्यवस्था की स्थिति, बहुध्रुवीय विश्व की ओर बढ़ती दुनिया, चीन अमेरिका के बीच चुनौतियाँ, वैश्विक संस्थाओं का विध्वंस या कमजोर होना, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) एवं प्रौद्योगिकी, जनसंख्या परिवर्तन, जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। समस्याओं को सुलझाने में और भारत की भूमिका को भी प्रस्तुत किया है। यह आयोजन ऐसा मंच प्रदान करेगा जहाँ हमारी युवा पीढ़ी वैचारिक संवादों से प्रेरित होकर सामाजिक, राजनीतिक एवं नागरिक चेतना को और समृद्ध कर सकेगी।