Nainital News : दीपावली से पहले पर्यटकों को बड़ी सौगात... होटलों में 50% तक डिस्काउंट! GST में भी राहत

10/2/2025, 8:25:15 AM
नैनीताल : उत्तराखंड की 'सरोवर नगरी' नैनीताल इन दिनों पर्यटकों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है. नवरात्रि और बंगाली टूरिस्ट सीजन के बीच फिलहाल यहां भीड़भाड़ सामान्य बनी हुई है. बारिश का मौसम भी लगभग विदा हो चुका है और सुहावना मौसम घूमने-फिरने वालों को खासा लुभा रहा है. जो लोग शहर की भीड़ और महंगे होटल रेट्स से बचकर नैनीताल की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं, उनके लिए यह समय बिल्कुल सही है. आपको बता दें कि इस वक्त नैनीताल के होटल और गेस्ट हाउस पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 50% तक का डिस्काउंट दे रहे हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के अनुसार, दीपावली तक पर्यटकों को बजट-फ्रेंडली पैकेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा, 7500 रुपये से कम के कमरों पर जीएसटी में भी 7% तक की राहत दी जा रही है. इसका मतलब है कि अब पर्यटक कम खर्च में नैनीताल के ठंडे मौसम और खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं.